जीवन क्या है? What is Life
जीवन क्या है? (What is Life) इस बारे में हम सभी के कुछ न कुछ विचार (Ideas) जरूर होते हैं। जीवन के बारे में सभी का अपना एक नजरिया (Attitude) होता है।
जो लोग सफल (Successful) हो जाते हैं वह जीवन को लेकर सकारात्मक नजरिया (Positive Attitude for Life) रखते हैं और जो लोग विफल (Failure) हो जाते हैं वह जीवन को लेकर नकारात्मक नजरिया (Negative Attitude for Life) रखते हैं।
What Is Life
आज तक बहुत से विद्यानों ने जीवन (Life) को अनेक तरीकों से समझाया है। कोई कहता है कि जीवन एक खेल है (Life is a Game) तो कोई कहता है कि जीवन एक संघर्ष है (Life is a Struggle)।
कुछ लोग कहते है कि जीवन एक यात्रा है (Life is a Travel) जबकि कुछ लोग कहते हैं कि जीवन God का दिया हुआ एक उपहार है (Life is a Gift)। अलग अलग लोग तो अलग अलग जीवन के लिए उनका नजरिया।
दोस्तों, आज मैं आपको जीवन के लिए अपना नजरिया (My own views about Life) बताने जा रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि आपको मेरा यह नजरिया जरूर पसंद आएगा।
मैं मानता हूँ कि जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) जो उस शक्ति ने हमें दिया है जिसने इस संसार को बनाया है।
हमें इस संसार में भेजा गया है और जीवन के रूप में एक अवसर (Opportunity) हमें दिया है ताकि हम कुछ कर सकें। अब यह हमारे ऊपर है कि हम दिए हुए इस अवसर का फायदा कैसे लेते हैं।
मेरे हिसाब से जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) कुछ अच्छा करने का। जीवन एक अवसर है कुछ ऐसा करने का जो हमारे लिए अच्छा हो और साथ ही दूसरों के लिए भी अच्छा हो।
अवसर के रूप में मिले अपने इस जीवन को हम अच्छा या बुरा एक चीज से बनाते हैं, वह है– निर्णय लेना (Decision)।
अगर जीवन में हम अच्छे निर्णय (Right Decision) लेते हैं तो हम इस अवसर का फायदा ले पाते हैं और इसके विपरीत यदि हम अपने जीवन में ख़राब निर्णय (Wrong Decision) लेते हैं तो हम इस अवसर का लाभ नहीं ले पाते।
यहाँ यह ध्यान रखना दोस्तों कि सही या गलत निर्णय लेना हमारे हाथ में है। केवल और केवल हम ही हैं जो अपने जीवन में लिए गए निर्णयों के लिए जिम्मेदार हैं।
जब भी हम कोई निर्णय लेते हैं तो हो सकता है हम बहुत से लोगों की बातें सुने। कोई कहे कि आप इस दिशा ने निर्णय लो तो कोई कहता है कि उस दिशा में निर्णय लो लेकिन कोई कुछ भी कहे, Decision तो हमें ही लेना होता है।
तो Decision चाहें अच्छा हो या बुरा, हम खुद ही इसे लेते हैं, हम खुद ही इसके जिम्मेदार हैं।
जीवन में यदि आप अच्छे निर्णय (Good Decision) लेंगे तभी आप जीवन के रूप में मिले इस अवसर का सही दिशा में फायदा (Advantage in the right direction of opportunity) ले सकते हैं।
मैं समझता हूँ कि आपको यहाँ तक कि सभी बातें समझ आ गयीं होंगी। ध्यान रखिये जीवन को समझना थोड़ा कठिन होता है लेकिन इसे आसानी से समझाने की मैं पूरी कोशिश कर रहा हूँ। अब हम “निर्णय लेने” से कुछ और आगे बढ़ते हैं।
जीवन में हम सभी या तो अच्छे निर्णय लेते हैं और अवसर का फायदा लेकर अपने उस लक्ष्य (Goal) तक पहुंच जाते हैं जहाँ हम पहुंचना चाहते हैं या ख़राब निर्णय (Bad Decision) लेते हैं और जीवन रुपी इस अवसर को यूँ ही बेकार जाने देते हैं।
जीवन में ख़राब या अच्छे निर्णय लेना हमारे विचारों (Ideas) पर निर्भर करता है। यदि हमारे विचार अच्छे होंगे तो हम अच्छे निर्णय ले सकते हैं और यदि हमारे विचार सही नहीं होंगे तो हम अच्छे निर्णय भी नहीं ले सकते। अतः सब कुछ हमारे विचारों पर निर्भर करता है।
दोस्तों, एक दिन में हमारे अंदर हजारों विचार आते हैं जिनमे कुछ विचार अच्छे (Good Ideas) होते हैं तो कुछ विचार ख़राब (Bad Ideas) होते हैं। अब यह हम पर depend करता है कि हम किस तरह के विचारों को अपने अंदर जगह देते हैं।
यदि हम अपने अंदर अच्छे विचारों को जगह देते हैं तो उन अच्छे विचारों से बहुत से और अच्छे विचार जन्म ले लेते हैं।
इस प्रकार हमारे अंदर अच्छे विचारों की ऐसी भीड़ इकट्ठी हो जाती है जो हमें अच्छे निर्णय लेने को प्रेरित (Inspire) करती है और इसका परिणाम होता है कि हम अच्छे निर्णय ले पाते है और जब हम अच्छे निर्णय ले पाते हैं तो जीवन रुपी अवसर को अच्छे अवसर में बदल देते हैं और जीवन में सफलता (Success) प्राप्त करते हैं।
आपके द्वारा प्राप्त की गयी सफलता से केवल आपको ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों को फायदा होता है जो आपसे किसी भी प्रकार से जुड़े होते हैं। इस प्रकार आपका जीवन एक सफल जीवन (Successful Life) बन जाता है।
लेकिन इसके विपरीत यदि हम अपने अंदर ख़राब विचारों को रखते हैं तो इन ख़राब विचारों से अनेक ख़राब विचार और जन्म लेते हैं। इस प्रकार हमारे अंदर ख़राब विचारों की एक भीड़ इकट्ठी हो जाती है जो हमें ख़राब निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है और हम ख़राब निर्णय ले लेते हैं।
इस परिणाम होता है कि हम अपने जीवन रुपी अवसर का फायदा नहीं ले पाते और हम जीवन में असफल (Failure) हो जाते हैं। यदि हम जीवन के अवसर का लाभ नहीं ले पाते तो हमारे साथ किसी भी प्रकार से जुड़े लोगों का भी इसका नुकसान होता है।
इस प्रकार हमारा जीवन एक असफल जीवन (Failure Life) बन जाता है। इस प्रकार दोस्तों, जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) जिसे अच्छे विचारों द्वारा खुशनुमा और सफल बनाया जा सकता है।
दोस्तों, आप जीवन के बारे में क्या सोचते हैं? हमें Comment के द्वारा जरूर बताएं।
————-*******————
इक़बाल आलम जी
जीवन क्या है? (What is Life) इस बारे में हम सभी के कुछ न कुछ विचार (Ideas) जरूर होते हैं। जीवन के बारे में सभी का अपना एक नजरिया (Attitude) होता है।
जो लोग सफल (Successful) हो जाते हैं वह जीवन को लेकर सकारात्मक नजरिया (Positive Attitude for Life) रखते हैं और जो लोग विफल (Failure) हो जाते हैं वह जीवन को लेकर नकारात्मक नजरिया (Negative Attitude for Life) रखते हैं।
What Is Life
आज तक बहुत से विद्यानों ने जीवन (Life) को अनेक तरीकों से समझाया है। कोई कहता है कि जीवन एक खेल है (Life is a Game) तो कोई कहता है कि जीवन एक संघर्ष है (Life is a Struggle)।
कुछ लोग कहते है कि जीवन एक यात्रा है (Life is a Travel) जबकि कुछ लोग कहते हैं कि जीवन God का दिया हुआ एक उपहार है (Life is a Gift)। अलग अलग लोग तो अलग अलग जीवन के लिए उनका नजरिया।
दोस्तों, आज मैं आपको जीवन के लिए अपना नजरिया (My own views about Life) बताने जा रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि आपको मेरा यह नजरिया जरूर पसंद आएगा।
मैं मानता हूँ कि जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) जो उस शक्ति ने हमें दिया है जिसने इस संसार को बनाया है।
हमें इस संसार में भेजा गया है और जीवन के रूप में एक अवसर (Opportunity) हमें दिया है ताकि हम कुछ कर सकें। अब यह हमारे ऊपर है कि हम दिए हुए इस अवसर का फायदा कैसे लेते हैं।
मेरे हिसाब से जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) कुछ अच्छा करने का। जीवन एक अवसर है कुछ ऐसा करने का जो हमारे लिए अच्छा हो और साथ ही दूसरों के लिए भी अच्छा हो।
अवसर के रूप में मिले अपने इस जीवन को हम अच्छा या बुरा एक चीज से बनाते हैं, वह है– निर्णय लेना (Decision)।
अगर जीवन में हम अच्छे निर्णय (Right Decision) लेते हैं तो हम इस अवसर का फायदा ले पाते हैं और इसके विपरीत यदि हम अपने जीवन में ख़राब निर्णय (Wrong Decision) लेते हैं तो हम इस अवसर का लाभ नहीं ले पाते।
यहाँ यह ध्यान रखना दोस्तों कि सही या गलत निर्णय लेना हमारे हाथ में है। केवल और केवल हम ही हैं जो अपने जीवन में लिए गए निर्णयों के लिए जिम्मेदार हैं।
जब भी हम कोई निर्णय लेते हैं तो हो सकता है हम बहुत से लोगों की बातें सुने। कोई कहे कि आप इस दिशा ने निर्णय लो तो कोई कहता है कि उस दिशा में निर्णय लो लेकिन कोई कुछ भी कहे, Decision तो हमें ही लेना होता है।
तो Decision चाहें अच्छा हो या बुरा, हम खुद ही इसे लेते हैं, हम खुद ही इसके जिम्मेदार हैं।
जीवन में यदि आप अच्छे निर्णय (Good Decision) लेंगे तभी आप जीवन के रूप में मिले इस अवसर का सही दिशा में फायदा (Advantage in the right direction of opportunity) ले सकते हैं।
मैं समझता हूँ कि आपको यहाँ तक कि सभी बातें समझ आ गयीं होंगी। ध्यान रखिये जीवन को समझना थोड़ा कठिन होता है लेकिन इसे आसानी से समझाने की मैं पूरी कोशिश कर रहा हूँ। अब हम “निर्णय लेने” से कुछ और आगे बढ़ते हैं।
जीवन में हम सभी या तो अच्छे निर्णय लेते हैं और अवसर का फायदा लेकर अपने उस लक्ष्य (Goal) तक पहुंच जाते हैं जहाँ हम पहुंचना चाहते हैं या ख़राब निर्णय (Bad Decision) लेते हैं और जीवन रुपी इस अवसर को यूँ ही बेकार जाने देते हैं।
जीवन में ख़राब या अच्छे निर्णय लेना हमारे विचारों (Ideas) पर निर्भर करता है। यदि हमारे विचार अच्छे होंगे तो हम अच्छे निर्णय ले सकते हैं और यदि हमारे विचार सही नहीं होंगे तो हम अच्छे निर्णय भी नहीं ले सकते। अतः सब कुछ हमारे विचारों पर निर्भर करता है।
दोस्तों, एक दिन में हमारे अंदर हजारों विचार आते हैं जिनमे कुछ विचार अच्छे (Good Ideas) होते हैं तो कुछ विचार ख़राब (Bad Ideas) होते हैं। अब यह हम पर depend करता है कि हम किस तरह के विचारों को अपने अंदर जगह देते हैं।
यदि हम अपने अंदर अच्छे विचारों को जगह देते हैं तो उन अच्छे विचारों से बहुत से और अच्छे विचार जन्म ले लेते हैं।
इस प्रकार हमारे अंदर अच्छे विचारों की ऐसी भीड़ इकट्ठी हो जाती है जो हमें अच्छे निर्णय लेने को प्रेरित (Inspire) करती है और इसका परिणाम होता है कि हम अच्छे निर्णय ले पाते है और जब हम अच्छे निर्णय ले पाते हैं तो जीवन रुपी अवसर को अच्छे अवसर में बदल देते हैं और जीवन में सफलता (Success) प्राप्त करते हैं।
आपके द्वारा प्राप्त की गयी सफलता से केवल आपको ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों को फायदा होता है जो आपसे किसी भी प्रकार से जुड़े होते हैं। इस प्रकार आपका जीवन एक सफल जीवन (Successful Life) बन जाता है।
लेकिन इसके विपरीत यदि हम अपने अंदर ख़राब विचारों को रखते हैं तो इन ख़राब विचारों से अनेक ख़राब विचार और जन्म लेते हैं। इस प्रकार हमारे अंदर ख़राब विचारों की एक भीड़ इकट्ठी हो जाती है जो हमें ख़राब निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है और हम ख़राब निर्णय ले लेते हैं।
इस परिणाम होता है कि हम अपने जीवन रुपी अवसर का फायदा नहीं ले पाते और हम जीवन में असफल (Failure) हो जाते हैं। यदि हम जीवन के अवसर का लाभ नहीं ले पाते तो हमारे साथ किसी भी प्रकार से जुड़े लोगों का भी इसका नुकसान होता है।
इस प्रकार हमारा जीवन एक असफल जीवन (Failure Life) बन जाता है। इस प्रकार दोस्तों, जीवन एक अवसर है (Life is a Opportunity) जिसे अच्छे विचारों द्वारा खुशनुमा और सफल बनाया जा सकता है।
दोस्तों, आप जीवन के बारे में क्या सोचते हैं? हमें Comment के द्वारा जरूर बताएं।
————-*******————
इक़बाल आलम जी
No comments:
Post a Comment