Jun 23, 2020

23 JUNE current affairs Gk

23 June Current Affairs

1. हाल ही में विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 21 जून

2. हाल ही में विजय खंडूजा को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. जिम्बाब्बे

3. UN की रिपोर्ट के अनुसार कितने बिलियन बच्चे हिंसा का अनुभव करते हैं ?
Ans. एक

4. हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. डॉ सेतुरामन पंचनाथन

5. हाल ही में राजिंदर गोयल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. क्रिकेटर

6. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश के लिए 1.05 बिलियन डॉलर की राशि मंजूर की है ?
Ans. बांग्लादेश

7. किस स्पोर्ट्स अकादमी को खेलो इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के लिए चुना गया है ?
Ans. नागालैंड

8. ITF के पुरूष खिलाड़ी पैनल के लिए किसे चुना गया है ?
Ans. निकी पूनाचा

9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
Ans. रूस

10. हाल ही में किसने Decarbonising Transport in India परियोजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. नीति आयोग

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR