Mar 30, 2022

Aviable Results To Xth BSEB 31march 2022

 बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) आज कक्षा 10वीं का परिणाम 31मार्च 2022 दोपहर 1 बजे जारी करेगा। बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम एक बार घोषित होने के बाद, I S C CENTRE GIDHAUR पर उपलब्ध होगा, जो आपको यहां डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा। छात्रों को बीएसईबी 10वीं के एडमिट कार्ड 2022 में दिए गए अनुसार अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।



वहीं रिजल्ट जारी होने साथ ही टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। बिहार बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टॉप-10 टॉपर्स को सरकार ओर से क्या- क्या प्राइज दिया जाएगा।


 बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम के टॉप 10 रैंक होल्डर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान करेगा। पहले टॉप 3 रैंक होल्डर्स को क्रमशः 1 लाख रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये मिलेंगे और बाकी के बचे 4 से 10 तक की लिस्ट में शामिल प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं बिहार बोर्ड ने घोषणा करते हुए बताया कि परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा।   


बिहार बोर्ड रिजल्ट के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बोर्ड उन छात्रों के लिए स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित करेगा जो अनुपस्थित थे और जो मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए थे। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा वेबसाइट्स क्रैश हो सकती है, ऐसे में छात्र अपना परिणाम I S C CENTRE GIDHAUR वेबसाइट पर देख सकेंगे।


BSEB Result Class 10th result : ऐसे करना है चेक



बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप I S C CENTRE GIDHAUR के वेबसाइट पर जाना होगा।

होमपेज पर मैट्रिक रिजल्ट पोस्ट पर क्लिक करना होगा।

रिजल्ट पोस्ट में डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा

लिंक पर क्लिक कर, मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर, और रोल कोड जैसे विवरण भरकर सबमिट कर दें। 

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा और इसे आप प्रिंट कर रख लीजिएगा टाके आपको बाद में काम आए। थैंक्यू

रिज़ल्ट देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए।

बीएसईबी

अपडेट

Class X

Results देखने के किसी एक को ओपेन कीजिए।



सर्वर 1 क्लिक कीजिए 

सर्वर 2 क्लिक कीजिए 

सर्वर 3 क्लिक कीजिए 


No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR