Sep 15, 2022

Class Xth Apply Form 2023 examination form

 हेलो स्टूडेंट्स

आज फिर में बिहार बोर्ड परीक्षा के रिलेटेड आर्टिकल्स लेकर आया हूं।

जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड परीक्षा वार्षिक परीक्षा 2023 में दसवीं कक्षा वाले एग्जामिनेशन देने वाले हैं उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है जो अपने विद्यालय से प्राप्त कर ले।

ओर साथ ही में फाइनल एग्जामिनेशन के फॉर्म भी अप्लाय कर ले।

 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा , 2023 में सम्मिलित होने हेतु वैसे छात्र / छात्रा , जिनका पंजीयन आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाईन भरा गया है और बार - बार दिये गये अवसर के बावजूद भी अभी तक उसका पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है

उनका औपबंधिक रूप से मूल पंजीयन कार्ड ऑनलाईन जारी किया गया है । परन्तु ऐसे छात्र / छात्रा के परीक्षा शुल्क के साथ बकाया पंजीयन शुल्क की राशि भी दिनांक 25.09.2022 तक जमा करना आवश्यक होगा 

अन्यथा उनका प्रवेश - पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा , जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी । : 


ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु वेबसाईट पर लॉग - इन करने के संबंध में : - परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु ई - चालान के लिए विद्यालय के प्रधान स्वयं समिति द्वारा पूर्व में ही उपलब्ध कराये गये यूजर आई ० डी ० एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर लॉग - इन करेंगे । 


 ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने में छात्र / छात्रा का मोबाईल नम्बर , ई - मेल आई ० डी ० एवं आधार नंबर भरा जाना है 

परन्तु ये तीनों चीजें अनिवार्य नहीं है । किन्तु जिन छात्र / छात्राओं का मोबाईल नम्बर एवं ई - मेल आई ० डी ० भरा जाएगा , उन छात्र / छात्राओं को समय - समय पर परीक्षा संबंधी जानकारी उनके मोबाईल नम्बर एवं ई - मेल आई 0 डी 0 पर मिलती रहेगी , इसलिए यदि परीक्षार्थियों का मोबाईल नंबर एवं ई - मेल आई ० डी ० उपलब्ध है , तो उसकी प्रविष्टि आवश्यक हैं । साथ ही जो छात्र / छात्रा अपना आधार नम्बर उपलब्ध करायेंगे , उनका प्रमाण पत्रादि Digilocker में समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।

  छात्र / छात्रा के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर के | माध्यमिक परीक्षा , 2023 में छात्र / छात्रा का फोटो का साईज एवं प्रकार निम्नवत् रहना अनिवार्य है

( i ) फोटो का साईज एवं प्रकार : | Image Size : - 35mm X30mm का हो ( 400-500KB के बीच jpg / jpeg Format में हो ) । Head Size / Face Size : - 25 mm X 20 mm संबंध में : - जिन छात्र / छात्राओं का वार्षिक सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरा जाएगा , उस पर संबंधित Background : - Plain White or Light Green 

( ii ) स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना ( jpg / jpeg ) फॉरमेट ( 3.5cm width x 1 cm height ) में हो तथा


वार्षिक माध्यमिक परीक्षा , 2023 के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण | निम्नवत् है : मद ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क ऑनलाईन इन्ट्री शुल्क परीक्षा शुल्क विविध शुल्क अंक पत्र शुल्क औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क विज्ञान आन्तरिक शुल्क व्यावहारिक परीक्षा शुल्क ( केवल गृह विज्ञान , नृत्य , संगीत एवं ललित कला के परीक्षार्थियों के लिए ) 



अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए। (     Touch For You     )


No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR