टॉपर टिप्स नंबर 1 : - टोपर विद्यार्थी का टाइम टेबल ( पढाई करने का सटीक समय ) रोज सुबह 4 बजे से 6 बजे तक वही टॉपिक पढ़े जो याद नही आये और समझ में भी नही आये उसी को पढ़ते है और उस कांसेप्ट को क्लियर कर लेते है ।
टॉपर टिप्स नंबर 2 : - टॉपर विद्यार्थी NCERT के अनुसार ही अपना नोट्स तैयार करते है और वही टॉपिक पर ज्यादा फोकास डालते है जिस में कमजोर है या जो टॉपिक आसन है उस टॉपिक पर समय बर्बाद न करते हुए कम से कम समय में ही अच्छी तैयारी कर लेते है ।
टॉपर विद्यार्थी : - सबसे पहले वो अपने Handwriting पर फोकस करके वो अपने Handwriting को सुधार कर लेते है
। टॉपर टिप्स टिप्स नंबर 3 : - रेगुलर यानी की हर दिन पढाई करना । अगर पढ़ते समय नींद आ जाये छोटा • सा गिलास में पानी भरकर सामने में रख दे । और थोरा पानी पिले पानी पिने के बाद जो आपको सताया है या दूत्कर्ता है उसे याद करना शुरू कर दे अपने आप नींद दूर भाग जायेगा और पढाई हर दिन होने लगेगा । सेहत पर ज्यादा ध्यान दे क्योकि एक दिन अगर आपका सेहत ख़राब हो जाता है तो 5 से 7 दिन का समय बर्बाद हो जायेगा ।
। टॉपर टिप्स टिप्स नंबर 3 : - रेगुलर यानी की हर दिन पढाई करना । अगर पढ़ते समय नींद आ जाये छोटा • सा गिलास में पानी भरकर सामने में रख दे । और थोरा पानी पिले पानी पिने के बाद जो आपको सताया है या दूत्कर्ता है उसे याद करना शुरू कर दे अपने आप नींद दूर भाग जायेगा और पढाई हर दिन होने लगेगा । सेहत पर ज्यादा ध्यान दे क्योकि एक दिन अगर आपका सेहत ख़राब हो जाता है तो 5 से 7 दिन का समय बर्बाद हो जायेगा ।
टॉपर टिप्स नंबर 4 : - पिछले वर्ष का प्रश्न कम से कम 5 वर्ष का प्रश्न पेपर जरुर पढ़े जिसके आपलोगों कोप पता चलेगा की किस टाइप का प्रश्न पूछता है और कभी भी सभी पीछे वर्ष का प्रश्न पूछ देता है । जैसा की 2014 , 2017 , 2020 , 2021 में पूछा गया था |
टॉपर टिप्स नंबर 5 : समय साथ कैसे देगा । विद्यार्थियों को समय तभी साथ देता है जब विद्यार्थी 1 सेकंड भी समय को बर्बाद नही होने देता है जैसे एक ही चीज़ को बार बार पढ़ना समय बर्बाद होने का पहला संकेत है । एक ही विषय पर ज्यादा फोकास डालना समय बर्बाद होने का संकेत है । इसलिए सभी विषय पर एक सामान फोकास डालो और कमजोर विषय है उसे सुबह में समय दे - - -
.jpeg)

No comments:
Post a Comment