Mar 6, 2023

बीएसईबी Xth आंसर शीट जारी कर दिया गया है।

 Hello Friends

आज दिनांक 6 मार्च 2023 को बिहार विधालय परिक्षा समेटी के द्वारा मेट्रिक परीक्षा के एग्जाम के 50% आब्जेक्टिव आंसर शीट जारी कर दिया गया है। जो आप अपने मोबाईल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा कोई सब्जेक्ट में आपत्ति दर्ज कराना है तो आप 10 मार्च 2023 को शाम 5 बजे तक दर्ज कर सकते हैं।



• सबसे पहले बिहार बोर्ड यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं .
• इसके बाद BSEB 10th Answer Key 2023 पर क्लिक करें .
• नई विंडो खुलेगी , उसमें Roll Code और Roll Number लिखें , Matric 10th सेलेक्ट कर सबमिट करें .  अब आपके सामने आंसर शीट और Answer Key स्क्रीन पर खुल जाएगी .
• जिन सवालों को चैलेंज सेलेक्ट करें .
• जो सवाल चैलेंज करने हैं उन्हें रिपीट करें .
• Fees Pay करें . • सबमिट करें . छात्रों को सलाह है कि वे ऑब्जेक्शन्स रिस्पॉन्श शीट की एक कॉपी अपने पास रखें .



मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2023 में परीक्षार्थियों से पूछे गए 50 प्रतिशत Objective प्रश्नों का Answer Key वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है । Answer Key में यदि किसी परीक्षार्थी ,
अभिभावक या व्यक्ति को आपत्ति है , तो वे समिति की उक्त वेबसाईट पर दिनांक 10.03.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं ।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया : http://biharboardonline.bihar.gov.in को Open करें । | " Register objection regarding Answer Key Matric Exam , 2023 "
Follow us अथवा

डायरेक्ट लिंक क्लिक कीजिए।    http://biharboardonline.com/Grievance/Objection/ExamSearch

 https://biharboardonline.com Grievance Menu Objection for Secondary Exam , 2023 निर्धारित अवधि के बाद एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा । f © @officialbseb ● biharschoolexaminationboard





No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR