Dec 27, 2019

छपरा कि बेटी बना विधायक

छपरा जिले के एकमा भरहोपुर की बेटी दीपिका झारखंड के गोड्डा जिला के महगामा सीट से बनी है विधायक. एकमा थाना के के भरहोपुर की बेटी दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड में संपन्न हुए चुनाव में जीत हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने गोड्डा जिला के महगामा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में बीजेपी के प्रत्याशी अशोक भगत को करीब 12499 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। जिसको लेकर उनके गाँव में जश्न का महौल है । प्रियंका पांडेय सिंह के चुनाव जीतकर विधायक बनने की खबर एकमा में लोगों को मिली तो वे खुशी में झूम उठे व मिठाईयां बांटी। नव निर्वाचित विधायक एकमा व भरहोपुर निवासी अरुण पांडेय की पुत्री है। जो रांची में ही रहकर अपना पढ़ाई की है ।

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR