Jun 22, 2020

Modal question for Healthy Body

Topic:- स्वास्थ्य और पोषण MCQ
1.) भोजन का एक प्रमुख अंग है
A) स्टार्च
B) ग्लूकोज
C) कार्बोहाइड्रेट
D) सैलूलोज
Answer :- C
2.) निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ मानव शरीर में इंधन का काम करता है
A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) जल
Answer :- C
3.) कैप्सूल का आवरण बना होता है
A) प्रोटीन का
B) अंडे के छिलके का
C) सेल्यूकस का
D) स्टार्च का
Answer :- D
4.) शहद में मुख्यतः होते हैं
A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) वसा
D) विटामिन
Answer :- B
5.) निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है
A) कार्बोहाइड्रेट
B) प्रोटीन
C) विटामिन
D) खनिज लवण
Answer :-A
6.) मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट होता है
A) शुगर
B) स्टार्च
C) ग्लूकोज
D) ग्लाइकोजन
Answer :- D
7.) प्रोटीन बनाने के लिए कितने एमीनो अम्ल की आवश्यकता होती है
A) 10
B) 15
C) 20
D) 25
Answer :- C
8.) शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है
A) प्रोटीन
B) वसा
C) कार्बोहाइड्रेट
D) विटामिन
Answer :- A
9.) सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है
A) 42%
B) 50%
C) 60%
D) 80%
Answer :- A
10.) किसमें प्रोटीन नही पाया जाता है
A) दूध
B) चावल
C) दाल
D) मांस
Answer :- B
11.) शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन पाते है
A) अनाजों से
B) दालों से
C) सब्जियों से
D) दूध से
Answer :- B
12.) सबसे अधिक प्रोटीन पाए जाते हैं
A) उडद के दानों में
B) अरहर के दानों में
C) मटर के दानों में
D) सोयाबीन के दानों में
Answer :- D
13. निम्नलिखित में से कौन सा एक विटामिन ए का प्रचुर स्रोत है
A) पपीता
B) अमरूद
C) सेब
D) आम
Answer :- D
14.) मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है
A) पनीर से
B) पालक से
C) मछली से
D) दूध से
Answer :- B
15.) कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे शरीर हमारे भोजन का एक प्रमुख स्रोत होता है
A) प्रोटीन
B) वसा
C) खनिज
D) विटामिन
Answer :- B
16.) पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है
A) मस्तिष्क
B) यकृत
C) वृक्क
D) प्लीहा
Answer :- B
17.) किस रोग का पूरी तरह उन्मूलन कर लिया गया है
A) छोटी माता
B) खसरा
C) चेचक
D) कण्ठ माला
Answer :- C
18.) जिका वायरस मानव शरीर के किस भाग को ग्रसित करता है
A) पैर
B) हृदय
C) गुर्दा
D) दिमाग
Answer :- D
19.) जिका वायरस जिसके द्वारा मनुष्य में संचालित होता है
A) चूहा
B) मच्छर
C) झींगुर
D) खरगोश
Answer :- B
20.) जीका वायरस का वाहक कौन सा मच्छर है
A) क्यूलेक्स
B) ऐडिस
C) एनोफिलिस
D) क्यूलिसिट
Answer :- B

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR