Jul 9, 2020

टॉपिक 9 जुलाई कंप्यूटर मॉडल क्वेश्चन

टॉपिक 9 जुलाई कंप्यूटर मॉडल क्वेश्चन
Q_1.  वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर||समूह सॉफ्टवेयर तथा कम्प्यूटर मशीन के भौतिक भाग (जैसे सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है
[A] इनपुट
[B] कम्प्यूटर ☑
[C] साफ्टवेयर
[D] हार्डवेयर

Q_2. प्रमुख ममोरो .............के समन्वय से कार्य करती है।
[A] विशेष कार्य कार्ड
[B] आरएएम (RAM)
[C] सीपीयू (CPU) ☑
[D] इनटेल

Q_3. वर्ड डॉक्यूमेंट, विडियो या MP3 किस प्रकार का है ?
[A] फोल्डर
[B] टेम्पलेट
[C] फाइल☑
[D] आइकॉन
Q_4. सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा?
[A] बिजनेस कम्प्यूटिंग
[B] डेस्कटॉप पब्लिशिंग
[C] मौसम पूर्वानुमान ☑
[D] कम्प्यूटर साधित डिजाइनिंग
Q_5. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील (Wheel) का प्रयोग किया जाता है
[A] वेब पेज पर क्लिक करने के लिए
[B] शट डाउन के लिए
[C] सेलेक्ट आइटम को क्लिक करने के लिए
[D] पेज को स्क्रॉल (ScroII) करने के लिए ☑
Q_6.  ट्रैक बाल उदाहरण है
[A] प्रोग्रामिंग डिवाइस
[B] आउटपुट डिवाइस  ☑
[C] पोइंटिंग डिवाइस
[D] सॉफ्टवेयर

Q_7. रिमूवेबल मैग्नेटिक डिस्क को _________ कहते है जिसमें सुचना रखी जा सकती है |
[A] फ्लॉपी डिस्क
[B] हाई ड्राइव
[C] मॉनिटर
[D] पोर्टेबल ☑
Q_8.  रैम और रोम दोनों हैं—
[A] रैन्डम एक्सेस मेमोरी☑
[B] टेप मेमोरी
[C] सेकंडरी मेमोरी
[D] इनमें से कोई नहीं

Q_9. सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के संदर्भ में सीआरएम(CRM) का क्या अर्थ है ?
[A] कस्टमर रिलेक्टिव मीट
[B] चैनल रूट मार्केट
[C] कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट☑
[D] कस्टमर रिटेंशन मैनेजर

Q_10. एक की जटिलता प्रतिनिधित्व करता है
[A] Performance/निष्पादन
[B] Toughness/कठोरता
[C] Obscurity/अस्पष्टता

[D] इनमें से कोई नही☑


No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR