Jul 2, 2020

पर्वत पठार एवं मैदान

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTER GIDHAUR JAMUI BIHAR

Topic:- पर्वत पठार एवं मैदान
1. एंडीज पर्वत श्रंखला किस महाद्वीप में स्थित हैं
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) अफ्रीका
D) यूरोप
Answer :- B
2. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है
A) पैरेनिज
B) अपिनाइन्स
C) कार्पोथियाँ
D) ब्लैक फॉरेस्ट
Answer :- D
3. निम्नलिखित में से किस देश में लोयस के मैदान नहीं पाए जाते हैं
A) न्यूजीलैंड
B) अर्जेंटीना
C) कम्बोडिया
द) यूकैन
Answer :- C
4. निम्नलिखित में से किस स्थल रूप को सभ्यता का पालना कहा जाता है
A) पर्वत
B) मैदान
C) पठार
D) पहाड़
Answer :- B
6. पोटवार पठार निम्न में से किस देश में स्थित है
A) पाकिस्तान
B) भूटान
C) मयमार
D) वियतनाम
Answer :- A
7. टेलीग्राफिक पठार निम्न में से कहां स्थित है
A) उत्तर प्रशांत महासागर
B) उत्तर अंटार्कटिक महासागर
C) दक्षिण प्रशांत महासागर
D) दक्षिणी हिंद महासागर
Answer :- B
8. पठारी क्षेत्र में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं
A) 5%
B) 9%
C) 16%
D) 26%
Answer :- B
9. स्थलमंडल में कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है
A) 26%
B) 30%
C) 41%
D) 33%
Answer :- D
10. माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है
A) नेपाल
B) भारत
C) भूटान
D) चीन
Answer :- A
11. अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण नहीं है
A) अरावली
B) विंध्याचल
C) अपलेशियन
D) फ्यूजियामा
Answer :- D
12. एंडीज पर्वत का उदाहरण है
A) अवशिष्ट पर्वत का
B) वलित पर्वत का
C) ज्वालामुखी पर्वत का
D) भ्रंशोथ पर्वत का
Answer :- B
13. हिमालय पर्वत श्रंखला किसका उदाहरण है
A) ज्वालामुखी पर्वत
B) अवशिष्ट पर्वत
C) वलित पर्वत
D) ब्लॉक पर्वत
Answer :- C
14. नवीनतम पर्वतमाला है
A) सतपुड़ा
B) रॉकीज
C) यूराल
D) अपलेशियन
Answer :- C
15. विश्व के विशाल वलित पर्वत की रचना आज से लगभग कितने मिलियंस वर्ष पूर्व हुई थी
A) 400
B) 320
C) 220
D) 30
Answer :- D
16. पर्वत निर्माण भूसन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
A) होम्स
B) डेली
C) कोबर
D) जेफ्रीज
Answer :- C
17. पर्वतों की उत्पत्ति से संबंधित रेडियो सक्रियता सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था
A) जाली
B) डेली
C) डाना
D) रीड
Answer :- A
18. पर्वतों पर विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं
A) 10%
B) 9%
C) 1%
D) 5%
Answer :- C
19. पर्वत की गणना किस श्रेणी के रूप में की जाती है
A) तृतीय श्रेणी
B)प्रथम श्रेणी
C) द्वितीय श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C
20. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है
A) 41%
B) 30%
C) 26%
D) 33%
Answer:- C

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR