Nov 7, 2020

मंगल ग्रह Mars

🎭मंगल ग्रह Mars 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🧩 सौर मंडल का सबसे बड़ा पर्वत मंगल पर ही है। इसको ओलिंप मोन्स नाम दिया गया है और यह 24 किलोमीटर ऊँचा है

🧩 मंगल ग्रह की मिट्टी में लौह खनिज़ की जंग लगने के कारण यह लाल दिखता है।

🧩 युनानी लोग मंगल ग्रह को Ares(एरेस) कहते हैं और इसे युद्ध का देवता मानते हैं। शायद लाल रंग के कारण मंगल को यह नाम दिया गया है।

🧩 मंगल ग्रह की सूर्य के ईर्द-गिर्द कक्षा दिर्घवृत (अंडाकार) है। इसके कारण मंगल के तापमान में सूर्य से दूरस्तिथ बिंदु और निकटस्थ बिंदू के मध्य 30 डिग्री सेल्सीयस का अंतर है।

🧩 मंगल पर भेजे गए यानो ने जो जानकारीया दी हैं उनके अनुसार मंगल की सतह काफी पुरानी है तथा क्रेटरो से भरी हुई है। परन्तु कुछ नयी घाटीयां, पहाड़ीयां और पठार भी है। 

🧩 (क्रेटर किसी खगोलीय वस्तु पर एक गोल या लगभग गोल आकार के गड़्ढे को कहते हैं।)

🧩 मंगल की सतह पर किसी द्रव वस्तु के बहने के साफ सबूत मिले हैं। द्रव जल की संभावना अन्य द्रव पदार्थों से ज्यादा है।

🧩 मंगल पर भेजे यानो के द्वारा दिए गए आंकड़ो से साफ होता है कि मंगल पर बड़ी झीलें या सागर भी रहे होंगे।


🧩 मंगल ग्रह का औसतन तापामान -55 डिग्री सेल्सीयस है। इसकी सतह का तापमान 27 डिग्री सेल्सीयस से 133 डिग्री सेल्सीयस तक बदलता रहता है।

🧩  Mangal Grah का व्यास पृथ्वी के व्यास का लगभग आधा है परन्तु मंगल पर उपलब्ध भूमि पृथ्वी पर उपलब्ध भूमि के बराबर है।

🧩 मंगल का एक दिन 24 घंटे से थोड़ा ज्यादा होता है। मंगल का एक साल पृथ्वी के 687 दिनो के बराबर होता है, यानि लगभग 23 महीने के बराबर।

🧩  मंगल के ध्रुवो पर पानी और कार्बन डायआक्साईड की बर्फ की परत है। 

🧩 उत्तरी गोलार्ध की गर्मियों में कारबन डायआक्साईड की परत पिघल जाती है और केवल पानी की बर्फ की तह रह जाती है। 

🧩मंगल की कक्षा में चक्कर काट रहे मार्स एक्सप्रेस ने इसको दक्षिणी गोलार्थ में भी होते देखा है। मंगल के अन्य स्थानों पर भी पानी की बर्फ होने की आशंका है।

🧩  जैसे हमारी पृथ्वी का उपग्रह चाँद है, इसी तरह मंगल के भी दो उपग्रह हैं – फोबोस और डीमोस। फोबोस का आकार डीमोस से बड़ा है।

🧩 यदि किसी व्यक्ति का वज़न पृथ्वी पर 100 किलो है तो मंगल ग्रह पर कम गुरूत्वाकर्षण की वजह से मात्र 37 किलोग्राम ही रह जाएगा। 

🧩 मंगल के उपग्रह फोबोस का गुरूत्वाकर्षण तो पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण का एक हज़ारवां हिस्सा ही है ।

🧩 पृथ्वी पर 100 किलो वज़न वाले व्यक्ति का वज़न फोबोस पर 100 ग्राम ही रह जाएगा।

🧩  फोबोस पूरे सौर मंडल में अपने ग्रह से सबसे कम दूरी वाला उपग्रह है। इसकी मंगल की सतह से दूरी मात्र 6000 किलोमीटर है जबकि हमारी पृथ्वी और चाँद के बीच की दूरी लगभग 3 लाख 84 हज़ार किलोमीटर है।

🧩 भले ही फोबोस, मंगल के दूसरे उपग्रह डीमोस से बड़ा है पर फिर भी इसकी गिणती सौरमंडल के सबसे छोटे उपग्रहों में की जाती है। फोबोस का औसत व्यास 22.2 किलोमीटर है और डीमोस का तो मात्र 12.6 किोलमीटर ही है।

🧩  युनानी लोग फोबोस को शुक्र ग्रह का बेटा मानते हैं। फोबोस का ग्रीक भाषा में अर्थ होता है ‘भय’। फोबीया शब्द फोबोस से ही बना है। ग्रीक लोग इस उपग्रह को ‘भय का देवता’ मानते हैं।

🧩 फोबोस उपग्रह मंगल के आकाश में एक दिन में दो बार उदय हो कर अस्त होता है।

🧩 फोबोस हर 100 साल में 1.8 मीटर मंगल की और बढ़ जाता है। इस कारण अगले 5 करोड़ सालों में यह मंगल की सतह से टकरा जायेगा या फिर टूट कर मंगल के चारों ओर टुकड़ों में बिखर जाएगा।

🧩 फोबोस की सतह पर एक बड़ा क्रेटर स्टीकनी है जो इसके आविष्कारक हाल की पत्नी के नाम पर दिया गया है।

🧩 Mangal Graha के यह दोनो उपग्रह शायद कभी भी मंगल यात्रा के लिए एक अंतरिक्ष केन्द्र के रूप में प्रयोग किये जा सकते हैं।

🧩वर्तमान समय में मंगल ग्रह का राज जानने के लिए 8 अभियान काम कर रहे हैं। इन में से 7 अमेरिका द्वारा है। गर्व की बात है कि बाकी का एक अभियान भारत द्वारा है।
➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡➡
English language
Mars Mars

 Mars is the largest mountain in the solar system. It is named Olympus Mons and it is 24 kilometers high.

🧩 It looks red due to rusting of iron minerals in the soil of Mars.

🧩 The Greeks call Mars Ares (Ares) and consider it the god of war. This name is given to Mars probably because of the red color.

🧩 Mars's orbit around the Sun is longitudinal (oval). Due to this, there is a difference of 30 ° C in the temperature of Mars between the farthest point from the Sun and the nearest point.

According to the information given by the Yano sent on Mars, the surface of Mars is very old and full of craters. But there are also some new valleys, hills and plateaus.

🧩 (Crater is called a round or almost round shaped pit on an astronomical object.)

 Clear evidence has been found about the flow of a liquid object on the surface of Mars. Fluid water is more likely than other fluids.

 It is clear from the data given by the ships sent on Mars that there must have been large lakes or seas on Mars.


 The average temperature of Mars is -55 degree Celsius. Its surface temperature varies from 27 ° C to 133 ° C.

 Mangal Grah is about half the diameter of Earth but the land available on Mars is equal to the land available on Earth.

🧩 A day of Mars is a little more than 24 hours. One year of Mars is equal to 687 days of Earth, i.e. about 23 months.

🧩 At the pole of Mars, there is a layer of ice of water and carbon dioxide.

 In the summer of the Northern Hemisphere, the carbon dioxide layer is melted and only the water ice remains.

Mars Express, circling in Mangal's orbit, has also seen it happening in the southern Golartha. There is a possibility of water ice in other places of Mars.

🧩 Just like our Earth's satellite is the moon, similarly Mars also has two satellites - Phobos and Deimos. Phobos is larger in size than Deimos.

🧩 If a person weighs 100 kg on Earth, then due to low gravity on Mars, only 37 kg will be left.

🧩 The gravity of Mars' satellite Phobos is only one thousandth of the Earth's gravity.

 A person weighing 100 kilos on Earth will weigh only 100 grams on Phobos.

🧩 Phobos is the shortest satellite in the entire solar system from its planet. Its distance from the surface of Mars is only 6000 km while the distance between our earth and moon is about 3 lakh 84 thousand km.

🧩 Although Phobos is larger than the second Mars satellite, Deimos, it is still counted among the smallest satellites in the Solar System. The average diameter of Phobos is 22.2 km and that of Dimos is only 12.6 km.

 The Greeks consider Phobos to be the son of Venus. Phobos in Greek means 'fear'. The word phobia is derived from phobos. The Greeks consider this satellite to be the 'god of fear'.

🧩 Phobos satellite rises twice in a day in the sky of Mars.

🧩 Phobos rises to 1.8 meters of Mars every 100 years. For this reason, in the next 5 million years, it will hit the surface of Mars or it will break and disintegrate around Mars.

🧩 Phobos has a large crater steakney on its surface, named after its inventor, the recent wife.

उपग्रह Both these satellites of Mangal Graha can probably be used as a space station for traveling to Mars at any time.

Currently, 8 expeditions are working to know the secret of Mars. 7 of these are by the US. It is a matter of pride that one of the remaining campaigns is by India.

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR