Jan 1, 2021

Why celebrate new year january

  साल 2020 खत्म होने वाला है और नए साल 2021 का शानदार आगाज होने वाला है. साल 20202 कई मायनों में लोगों के लिए खराब रहा. इस साल लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. लेकिन अब नए साल से उम्मीद की जा रही हैं कि इस साल में सब कुछ ठीक हो जाएगा. पूरी दुनिया 31 दिसंबर को पुराने को अलविदा और 12 बजे के बाद नए साल का स्वागत करती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर नया साल (Happy New Year 2021) जनवरी में ही क्यों आता है या साल के बाकी महीनों में नया साल क्यों नहीं मनाया जाता? आइए जानते हैं इसके बारे में- 

आपको बता दें कि सबसे पहले नया साल मनाने की यह परंपर ग्रिगोरियन कैलेंडर से शुरू हुई थी. इसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई. इस कैलेंडर की शुरूआत ईसाइयों ने की थी. ग्रिगोरियन कैलेंडर आने से पहले रूस का जूलियन कैलेंडर था. इसमें केवल 10 महीने ही थे. साथ ही इस कैलेंडर में क्रिसमस की तारीख भी हर साल बदलती रहती थी. अमेरिका के नेपल्स के फिजीशियन एलॉयसिस लिलिअस ने नया कैलेंडर पेश किया . इस कैलेंडर में 1 जनवरी को पहला दिन था. तभी से यह कैलेंडर पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया. और 1 जनवरी को नया साल मनाया जाने लगा.  भारत में

भारत में नया साल

भारत में नया साल विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है. ज्यादातर ये तिथियां मार्च और अप्रैल के महीने में पड़ती हैं. पंजाब में नया साल बैशाखी के रूप में 13 अप्रैल को मनाया जाता है. सिख धर्म को मानने वाले इसे नानकशाही कैलेंडर के अनुसार मार्च में होली के दूसरे दिन मनाते हैं. जैन धर्म के लोग नववर्ष को दिवाली के अगले दिन मनाते हैं. यह भगवान महावीर स्वामी की मोक्ष प्राप्ति के अगले दिन से शुरू होता है.



English Language

The year 2020 is going to end and the new year 2021 is going to be a great start. The year 20202 was bad for people in many ways. This year people had to face many problems. But now it is expected from the new year that everything will be alright in this year. The whole world greets the old on 31 December and welcomes the new year after 12 pm. But have you ever wondered why the New Year (Happy New Year 2021) comes only in January or why the new year is not celebrated in the remaining months of the year? Let's know about it-

Let us tell you that this tradition of celebrating the new year first started from the Gregorian calendar. It started on 15 October 1582. This calendar was started by Christians. Russia had a Julian calendar before the Gregorian calendar arrived. It was only 10 months. Also, the date of Christmas in this calendar also used to change every year. Physician Alois Lilius of Naples, USA introduced a new calendar. January 1 was the first day in this calendar. Since then this calendar has become popular all over the world. And on January 1, the new year began to be celebrated. in India

New year in india

In India, the new year is celebrated on different dates in different places. Mostly these dates fall in the months of March and April. In Punjab, the new year is celebrated on April 13 as Baisakhi. According to the Nanakshahi calendar, those who believe in Sikhism celebrate it on the second day of Holi in March. People of Jainism celebrate New Year on the next day of Diwali. It starts from the next day of attainment of salvation of Lord Mahavir Swami.

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR