Jan 5, 2021

HELLO HELLO HELLO

 


Hello दोस्तों  आज मे अपको बताऊंगा की फोन उठाते ही हेल्लो क्यों बोलते 

 आज के आधुनिक युग में आपको हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन (Mobile Phone) दिख जाएगा. मोबाइल हर किसी की जरूरत बन गया है. मोबाइल के न होने पर आपको ऐसा महसूस होगा कि न जाने आपकी कौन सी चीज आपसे दूर हो गई है. इसके अलावा हम सब बचपन से देखते और सुनते आ रहे हैं कि लोग फोन करने और उठाने पर हेलो (Hello) बोलते हैं.


क्या आपने कभी सोचा है कि लोग फोन पर सबसे पहले ‘हेलो’ शब्द ही क्यों बोलते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि फोन उठाते ही ‘हेलो’ शब्द क्यों बोला जाता है और इस शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?






टेलीफोन का आविष्कार

अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexandar Graham Bell) ने टेलीफोन (Telephone) का अविष्कार किया था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. बेल को 10 मार्च 1876 को टेलीफोन का पेटेंट (Patent) हासिल हुआ था. टेलीफोन के आविष्कार के बाद बेल ने सबसे पहले अपने दोस्त वॉटसन को संदेश भेजा था.




इसमें बेल ने कहा था कि श्रीमान वॉटसन यहां आओ, मुझे तुम्हारी जरूरत है. बता दें कि टेलीफोन के जनक ग्राहम बेल फोन पर ‘हेलो’ की जगह पर Ahoy बोलते थे.



हेलो से पहले लोग बोलते थे ये शब्द

टेलीफोन के आविष्कार के बाद जब लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया, तो सबसे पहले पूछते थे  Are you there? इस शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उन्हें यह पता चल सके कि उनकी आवाज सामने वाले को सुनाई दे रही है या नहीं.



गलतफहमी बनी वजह

‘हेलो’ बोलने की वजह एक गलतफहमी है, दरअसल, एक बार थॉमस एडिसन (Thomas Edison) ने Ahoy शब्द को गलत सुन लिया और हेलो बोल दिया. इसके बाद उन्होंने 1877 में हैलो बोलने का प्रस्ताव रखा. पिट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी से प्रस्ताव पास होने के बाद जब उन्होंने पहली बार फोन किया तो सबसे पहले ‘हेलो’ शब्द का ही इस्तेमाल किया.




वहीं एक वजह यह भी प्रचलित है कि ग्राहम बेल की प्रेमिका का नाम हेलो था और उन्होंने फोन उठाते ही सबसे पहले उनका नाम लिया था.


आज जो पूरी दुनिया फोन उठाते ही सबसे पहले ‘हेलो’ बोलती है, यह थॉमस एडिसन की ही देन है. बता दें कि हेलो पुराने जर्मन शब्द हाला से बना है. यह शब्द पुराने फ्रांसीसी या जर्मन शब्द ‘होला’ से आया है. 'होला' का मतलब होता है- ‘कैसे हो’. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हर कोई फोन उठाते ही सबसे पहले हेलो क्यों बोलता है.

👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉

Hello friends, today I will tell you why you say hello as soon as you pick up the phone.


 In today's modern era, you will see a mobile phone in everyone's hands. Mobile has become the need of everyone. If you do not have a mobile, you will feel like you do not know which thing is away from you. Apart from this, all of us have been watching and hearing from childhood that people say hello when they call and pick up.




Have you ever wondered why people speak the word 'hello' first on the phone? Today we will tell you why the word 'halo' is spoken as soon as you pick up the phone and how the word originated?












Telephone invention


Alexander Graham Bell invented the telephone. For this, he worked hard. Bell received a telephone patent on March 10, 1876. After the invention of the telephone, Bell first sent a message to his friend Watson.







In this, Bell had said that Mr. Watson come here, I need you. Let us know that Graham Bell, the father of the telephone, used to say Ahoy at the place of 'Hello' on the phone.






People used to say these words before Hello


When people started using it after the invention of the telephone, the first to ask were Are you there? This word was used so that they could know whether their voice was heard or not.






Cause of misunderstanding


The reason for saying 'hello' is a misunderstanding, in fact, once Thomas Edison misheard the word Ahoy and said hello. He then proposed to say hello in 1877. He first used the word 'hello' when he first called after the proposal was passed from Pittsburgh's Central District and Printing Telegraph Company.








At the same time, there is a popular reason that Graham Bell's girlfriend's name was Hello and he first took his name as soon as he picked up the phone.




Today, the whole world, who picks up the phone, first says 'hello', it is due to Thomas Edison. Please tell that halo is made from the old German word hala. The word comes from the old French or German word 'hola'. 'Hola' means 'how are'. Now you must have understood why everyone says the first hello as soon as they pick up the phone.

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR