Mar 18, 2021

BIHAR Board 12th result before holi 2021

 BSEB 12th Result 2021: Bihar Board Inter Exam Result to be released before Holi! Know BSEB 12th Result 2021, Bihar Board Inter Result 2021: The evaluation work of the answer sheet of Bihar Board Inter Annual Examination 2021 ended on Tuesday at many assessment centers. 130 assessment centers were built all over Bihar. The evaluation work was to end on March 15 at all the centers, but due to the disruption of the assessment work for two days, the extra work of two days was taken up at many centers.




Copies of most of the subject have been tested. However, the evaluation work of English and Hindi copies has not been completed yet. District education officials of various districts said that it may take three to four days to check the answer books at the total assessment centers. The assessment work is likely to be finished by 19-20 March.


It is being speculated that the inter result will be released in the last week of March. According to the information received from the sources, the results of the Inter-Annual Examination 2021 will be released before Holi. Let us know that in the last year (2020), the exam ended on 13 February and the result was released on 24 March. Even after the Corona crisis, the result was announced in a record 40 days. This time there is a preparation to declare the result in less than that. Information related to the result by the Bihar Board will also be given on the official Twitter handle @officialbseb. Bihar board will release the result on its official websites. Explain that evaluation work is also going on in Bihar Board Matriculation Copies. The result of matriculation is expected in the first week of April.


Even after the Corona crisis, the result was announced in a record 40 days. This time there is a preparation to declare the result in less than that. Information related to the result by the Bihar Board will also be given on the official Twitter handle @officialbseb. Bihar board will release the result on its official websites. Let us know that the evaluation work of the copies of Bihar Board matriculation is also going on. The result of matriculation is expected in the first week of April.


BSEB 12th Result 2021: होली से पहले जारी हो जायेगा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट! जानिएBSEB 12th Result 2021, Bihar Board Inter Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कई मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार को समाप्त हो गया. पूरे बिहार में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. सभी केंद्रों पर 15 मार्च को मूल्यांकन कार्य समाप्त होना था, लेकिन दो दिन मूल्यांकन कार्य बाधित होने से कई केंद्रों पर दो दिन का अतिरिक्त समय मूल्यांकन कार्य में लगा.



अधिकांश विषय का की कॉपियों जांची जा चुकी है. हालांकि अभी भी अंग्रेजी और हिंदी के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हुआ है. विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने कहा कि कुल मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में तीन से चार दिनों का समय लग सकता है. 19-20 मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त होने की संभावना है.


इससे कयास लगाया जा रहा है कि इंटर रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार होली से पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बता दें कि बीते साल (2020) में परीक्षा 13 फरवरी को खत्म हो गई थी और रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया था.कोरोना संकट के बाद भी रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा हुई थी. इस बार उससे कम समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है. बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट संबंधित जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर भी दी जाएगी. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का भी मूल्यांकन कार्य जारी है. मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की संभावना है.


कोरोना संकट के बाद भी रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा हुई थी. इस बार उससे कम समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है. बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट संबंधित जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर भी दी जाएगी. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का भी मूल्यांकन कार्य जारी है. मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की संभावना है

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE 7564874992

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR