CLASS XII GEOGRAPHY UNIT 02
1. निम्नलिखित में
से कौन-सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है?
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) भूमध्यरेखीय
प्रदेश
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) मरुस्थलीय
क्षेत्र
Answer ⇒ A
2. जनसंख्या वृद्धि
दर सर्वाधिक है
(A) अफ्रीका में
(B) एशिया में
(C) उत्तरी अमेरिका
में
(D) दक्षिण अमेरिका
में
Answer ⇒ A
3 उच्च जनसंख्या
वृद्धि दर वाला देश है :
(A) यमन
(B) डेनमार्क
(C) स्पेन
(D) रूस
Answer ⇒ A
4. किस वर्ष विश्व
की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई?
(A) 1750
(B) 1975
(C) 1830
(D) 1999
Answer ⇒ D
5. निम्नलिखित में
किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है?
(A) ओमान
(B) लाइबेरिया
(C) लाटविया
(D) डेनमार्क
Answer ⇒ C
6. निम्नलिखित में
किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) स० रा० अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) बांग्लादेश
(D) इंडोनेशिया
Answer ⇒ A
7. जनांकिकी संक्रमण
सिद्धान्त किसने दिया?
(A) मार्शल
(B) अमर्त्य सेन
(C) नोएस्टीन
(D) इनमें से कोई
नहीं
Answer ⇒ C
8. निम्न में से कौन
एक जनसंख्या परिवर्त्तन का कारक नहीं है?
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) जन्म
(D) मृत्यु
Answer ⇒ B
9. प्रतिकर्ष और
अपकर्ष कारक उत्तरदायी है—
(A) प्रवास के लिए
(B) भू-निम्नीकरण के
लिए
(C) वायु प्रदूषण के
लिए
(D) गंदी बस्तियों के
लिए
Answer ⇒ A
10 सऊदी अरब में
किस दिशा के क्षेत्र में सबसे घनी आबादी प्राचीन काल से ही है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
Answer ⇒ B
11. निम्नलिखित में
किस वर्ष के आसपास विकसित और विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी?
(A) 1950
(B) 1970
(C) 2000
(D) 2007
Answer ⇒ B
12. निम्नलिखित में
से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?
(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है
(B) विश्व जनसंख्या
में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़
जाते हैं
(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
D) जनांकिकीय
संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है
Answer ⇒ D
13. . निम्नलिखित में
से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय
प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी
एशिया
(D) अटाकामा
Answer ⇒ C
14. निम्नलिखित
प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है?
(A) मेसोपोटामिया
(B) ह्वाँग हो घाटी
(C) नील घाटी
(D) सिन्धु घाटी
Answer ⇒ C
15. निम्नलिखित में
से कौन विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है?
(A) पश्चिमी यूरोप
(B) दक्षिण पूर्व
एशिया
(C) उत्तर पूर्व
संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) पश्चिमी
आस्ट्रेलिया
Answer ⇒ D
16. . इनमें से कौन
अपकर्ष कारक है?
(A) शहरीकरण
(B) औद्योगीकरण
(C) तृतीयक कार्यों
की प्रमुखता
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D
17. विश्व की
जनसंख्या किस वर्ष सात बिलियन हो गई?
(A) 2020
(B) 2018
(C) 2011
(D) 1975
Answer ⇒ C
18. इन देशों में कौन
जनांकिकीय संक्रमण की अंतिम अवस्था में है?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) कीनिया
(D) जापान
Answer ⇒ D
19. ऑस्ट्रेलिया के
आयु – लिंग पिरामिड की आकृतिक
है
(A) त्रिभुजकार
(B) घंटीनुमा
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई
नहीं
Answer ⇒ B
20. जनसंख्या घनत्व
का संबंध होता है —
(A) जनसंख्या एवं
संसाधन से
(B) जनसंख्या एवं
परिवहन से से
(C) जनसंख्या एवं
क्षेत्रफल
(D) इनमें से कोई
नहीं
Answer ⇒ C
21. . निम्नलिखित में
से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है?
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय
प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी
एशिया
(D) अटाकामा
Answer ⇒ A
22. निम्नलिखित में
से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
Answer ⇒ B
No comments:
Post a Comment