Nov 12, 2023

CLASS XII GEOGRAPHY UNIT 1


Class  xiith Geography UNIT 01

1 कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है?.

 (A) लिंग भूगोल

(B) सांस्कृतिक भूगोल

(C) सैन्य भूगोल

(D) चिकित्सा भूगोल

Answer D

2. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

(A) स्ट्राबों

(C) हैकेल

(B) टॉलमी

(D) रैटजेल

Answer D

3. “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है। ये किसने कहा ?

(A) रीटर

(B) रैटजेल

(C) कुमारी सैम्पल

(D) टेलर

Answer C

4. निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) सेंपल

(B) रैटजेल

(C) बटैंड रसेल

(D) हटिंग्टन

Answer C

5. नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं?

(A) ब्लाश

(B) हम्बोल्ट

(C) रैटजेल

(D) टेलर

Answer D

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?

(A) यात्रियों के विवरण

(B) प्राचीन मानचित्र

(C) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

(D) प्राचीन महाकाव्य

Answer D

7. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?

(A) समाकलनात्मक अनुशासन

(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर संबंधों का अध्ययन

(C) द्वैधता पर आश्रित

(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप समय में प्रासंगिक नहीं

Answer A

8. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं है?

(A) परिवहन

(B) कृषि

(C) गृह निर्माण

(D) वस्त्र उद्योग

Answer A

9. निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल का उपागम नहीं है?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(B) स्थानिक संगठन

(C) मात्रात्मक क्रांति

(D) अन्वेषण और वर्णन

Answer C

10. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) द्रवि

(B) आस्ट्रिक

(C) भारतीय यूरोपीय

(D) चीनी-तिब्बती

Answer D

11. किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) द्रविड़

(B) भारतीय यूरोपीय

(C) आस्ट्रिक

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer B

12. इनमें से कौन सामाजिक भूगोल की उप-शाखा है?

(A) चिकित्सा भूगोल

(B) सैन्य भूगोल

(C) संसाधन भूगोल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer A

13. स्थानिक संगठन भौगोलिक अध्ययन का उपागम रहा है

(A) 1990 के बाद

(B) 1950 –1960

(C) 1930 -1940

(D) 1930 के पहले

Answer B

14. नवनिश्चयवाद संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया?

(A) अल्फ्रेड हेटनर

(B) अल्बर्ट डिमॉजियाँ

(C) ग्रिफिथ टेलर

(D) फ्रेड्रिक रेटजेल

Answer C

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(B) मात्रात्मक क्रांति

(C) स्थानिक संगठन

(D) अन्वेषण एवं वर्णन

Answer B

16. नव निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं?

(A) रैटजेल

(B) टेलर

(C) हम्बोल्ट

(D) ब्लाश

answewe B

 

 

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR