Mar 29, 2022

मंगलवार 29 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे के बाद किया जा सकता है।

    I S C CENTER GIDHAUR: The result of the Bihar School Examination Committee (Bihar Board) matriculation annual examination will be out today, Tuesday, March 29, 2022, after 3 PM.


 ISC Center Gidhaur: According to Bihar Board sources, the copies of toppers have started coming to the board office and they are being re-examined by subject experts.  The list of all the students who topped the merit list has reached the board office by Saturday.  Now the board can complete the interview of toppers in a day or two and release the result on March 29.



 The evaluation of the answer sheets of Bihar Board Matric was to be held on March 17, 2022, but due to paper leak at some examination centers of Motihari district, the re-examination was conducted on March 24.  The evaluation work of these answer sheets, the examination centers were ready on 26 March.



I S C CENTRE GIDHAUR: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज, मंगलवार 29 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे   के बाद होगा।



  आईएससी सेंटर गिधौर : बिहार बोर्ड सूत्रों के अनुसार टॉपर्स की कॉपियां बोर्ड कार्यालय में आने लगी हैं और उनकी दोबारा जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है. मेरिट लिस्ट में टॉप करने वाले सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट शनिवार तक बोर्ड ऑफिस पहुंच गई है. अब बोर्ड टॉपर्स का इंटरव्यू एक-दो दिन में पूरा कर 29 मार्च को रिजल्ट जारी कर सकता है।


  बिहार बोर्ड मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 को होना था, लेकिन मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण 24 मार्च को दोबारा परीक्षा कराई गई. इन की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य परीक्षा केंद्र 26 मार्च को बनकर तैयार हो गए थे

Results Upload This link 👉👉👉👉👉        क्लिक कीजिए Or  क्लिक कीजिए

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR