Jul 24, 2022

𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐞 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐭𝐢𝐲 𝐤𝐞 𝐛𝐚𝐫𝐞 𝐦𝐞 𝐣𝐚𝐧𝐤𝐚𝐫𝐢 भारत के राष्टीय के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

  अशोक चिह्न

 अशोक चिह्न भारत का राजकीय प्रतीक है । इसको सारनाथ में मिली अशोक लाट से लिया गया है । मूल रूप इसमें चार शेर हैं जो चारों दिशाओं की ओर मुंह किए खड़े हैं । इसके नीचे एक गोल आधार है जिस पर एक हाथी के एक दौड़ता घोड़ा , एक सांड़ और एक सिंह बने हैं । ये गोलाकार आधार खिले हुए उल्टे लटके कमल के रूप में है । हर पशु के बीच में एक धर्म चक्र बना हुआ है । राष्ट्र के प्रतीक में जिसे २६ जनवरी १ ९ ५० में भारत सरकार द्वारा अपनाया गया था केवल तीन सिंह दिखाई देते हैं और चौथा छिपा हुआ है , दिखाई नहीं देता है ।


भारत के राष्ट्रीय पुरस्कार 

 भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है । यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है । इन सेवाओं में कला , साहित्य , विज्ञान , सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल है । इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी । अन्य अलंकरणों के समान इस सम्मान को भी नाम के साथ पदवी के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता । प्रारम्भ में इस सम्मान को मरणोपरांत देने का प्रावधान नहीं था , यह प्रावधान 1955 में बाद में जोड़ा गया ।

भारत के राष्ट्रीय जलीय 

जीव गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉल्फिन भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है । भारत सरकार ने ०५ अक्टूबर २०० ९ , तक किसी भी जलचर को राष्ट्रीय जीव घोषित नहीं किया गया था । ०५ अक्टूबर २०० ९ को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई गंगा नदी घाटी प्राधिकरण की एक बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव पर विलुप्त हो रही गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित करने का फैसला किया गया । डॉल्फिन

भारत के राष्ट्रीय फल

 आम एक गूदे दार फल , जिसे पकाकर खाया जाता है या कच्चा होने पर इसे अचार आदि में इस्तेमाल किया जाता है , यह मेग्नीफेरा इंडिका का फल अर्थात आम है । इसका रसदार फल विटामिन ए , सी तथा डी का एक समृद्ध स्रोत है मुगल बादशाह अकबर ने बिहार के दरभंगा में 1,00,000 से अधिक आम के पौधे रोपे थे , जिसे अब लाखी बाग के नाम से जाना जाता है


भारत के राष्ट्रीय 

पक्षी मोर भारतीय मोर , पावों क्रिस्तातुस , भारत का राष्ट्रीय पक्षी एक रंगीन , हंस के आकार का पक्षी पंखे आकृति की पंखों की कलगी , आँख के नीचे सफेद धब्बा और लंबी पतली गर्दन । इस प्रजाति का नर मादा से अधिक रंगीन होता है जिसका चमकीला नीला सीना और गर्दन होती है और अति मनमोहक कांस्य हरा 200 लम्बे पंखों का गुच्छा होता है


भारत के राष्ट्रीय पेड़ 

बरगद भारतीय बरगद का पेड़ फाइकस बैंगालेंसिस , जिसकी शाखाएं और जड़ें एक बड़े हिस्से में एक नए पेड़ के समान लगने लगती हैं । जड़ों से और अधिक तने और शाखाएं बनती हैं । इस विशेषता और लंबे जीवन के कारण इस पेड़ को अनश्वर माना जाता है और यह भारत के इतिहास और लोक कथाओं का एक अविभाज्य अंग है । आज भी बरगद के पेड़ को ग्रामीण जीवन का केंद्र बिन्दु माना जाता है और गांव की परिषद इसी पेड़ की छाया में बैठक करती है ।


भारत के राष्ट्रीय पशु 

राजसी बाघ तेंदुआ टाइग्रिस धारीदार जानवर है । इसकी मोटी पीली लोमचर्म का कोट होता है जिस पर गहरी धारीदार पट्टियां होती हैं । ज्ञात आठ किस्मों की प्रजाति में से शाही बंगाल टाइगर ( बाघ ) उत्तर पूर्वी क्षेत्रों को छोड़कर देश भर में पाया जाता है भारत में बाघों की घटती जनसंख्या की जांच करने के लिए अप्रैल 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर ( बाघ परियोजना ) शुरू की गई । अब तक इस परियोजना के अधीन 27 बाघ के आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना की गई है जिनमें 37 , 761 वर्ग कि ० मी ० क्षेत्र शामिल है ।


भारत के राष्ट्रीय

 जलेबी जलेबी जलेबी उत्तर भारत , पाकिस्तान व मध्यपूर्व का एक लोकप्रिय व्यंजन है ।। इस मिठाई की धूम भारतीय उपमहाद्वीप से शुरू होकर पश्चिमी देश स्पेन तक जाती है । इस बीच भारत , बांग्लादेश , पाकिस्तान , ईरान के साथ तमाम अरब मुल्कों में भी यह खूब जानी - पहचानी है । आमतौर पर तो जलेबी सादी ही बनाई व पसंद की जाती है , पर पनीर या खोया जलेबी को भी लोग बड़े चाव से खाते हैं । जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई हैं ।


भारत के राष्ट्रीय नदी 

गंगा गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है जो पर्वतों , घाटियों और मैदानों में 2,510 किलो मीटर की दूरी तय करती है । यह हिमालय के गंगोत्री ग्लेशियर में भागीरथी नदी के नाम से बर्फ के पहाड़ों के बीच जन्म लेती है । इसमें आगे चलकर अन्य नदियां जुड़ती हैं , जैसे कि अलकनंदा , यमुना , सोन , गोमती , कोसी और घाघरा । गंगा नदी का बेसिन विश्व के सबसे अधिक उपजाऊ क्षेत्र के रूप में जाना जाता है तथा यह लगभग 1,000,000 वर्ग किलो मीटर में फैला हिस्सा है ।


 भारत के राष्ट्रीय ध्वज 

तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में समान अनुपात में तीन क्षैतिज पट्टियां है . गहरा केसरिया रंग सबसे ऊपर , सफेद बीच में और हरा रंग सबसे नीचे है । ध्वज की लंबाई - चौड़ाई का अनुपात 3-2 है । सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है । इसका व्यास सफेद पट्टी की चौड़ाई के लगभग बराबर है और इसमें 24 तीलियां हैं । राष्ट्रीय ध्वज श्री पिंगली वेंकैया जी ने डिजाइन किया था । भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया ।


भारत के राष्ट्रीय पुष्प

 कमल कमल ( निलम्बो नूसीपेरा गेर्टन ) भारत का राष्ट्रीय फूल है । यह पवित्र पुष्प है और इसका प्राचीन भारत की कला और गाथाओं में विशेष स्थान है और यह अति प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का मांगलिक प्रतीक रहा है । भारत पेड़ पौधों से भरा है । वर्तमान में उपलब्ध डाटा वनस्पति विविधता में इसका विश्व में दसवां और एशिया में चौथा स्थान है । अब तक 70 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया उसमें से भारत के वनस्पति सर्वेक्षण द्वारा 47,000 वनस्पति की प्रजातियों का वर्णन किया गया है ।


भारत के राष्ट्रीय गीत 

Bankim Chandra Chatterjee वन्दे मातरम गीत वन्दे मातरम गीत बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा संस्कृत में रचा गया है ; यह स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्ररेणा का स्रोत था । इसका स्थान जन गण मन के बराबर है । इसे पहली बार 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्र में गाया गया था । 24 जनवरी 1950 को इस गीत को मान्यता प्रदान की गयी थी ।


No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR