Nov 13, 2022

𝐁𝐒𝐄𝐁 𝐗 𝐃𝐔𝐌𝐌𝐘 𝐀𝐃𝐌𝐈𝐓 𝐂𝐀𝐑𝐃 2023

 WELCOME TO MY BLOG I S C CENTRE GIDHAUR

एक आवश्यक सूचना जो बिहार बोर्ड के ऑफिसियल पेज जारी किया गया है जो आगामी वार्षिक परिक्षा 2023 में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट्स जो एग्जाम देने वाले हैं उनके भरे अनुसार डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

 1. BSEB UNIQUE ID सत्र 2022-23 परीक्षा के लिए पंजीकृत नियमित ( Regular ) तथा स्वतंत्र ( Private ) परीक्षार्थी के लिए ही जारी किया गया है । इसलिए सत्र 2022-23 से पूर्व के पंजीकृत परीक्षार्थी के लिए BSEB UNIQUE ID मान्य नहीं है ।



 2. Dummy Admit Card में यदि किसी छात्र / छात्रा एवं माता / पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो , कोटि , लिंग , विषय , फोटो या हस्ताक्षर आदि में किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होता है , तो उससे संबंधित साक्ष्य एवं अपने हस्ताक्षर के साथ डमी प्रवेश पत्र में संशोधन कर ऑनलाइन सुधार हेतु दिनांक 18.11.2022 तक अपने विद्यालय प्रधान को हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे । 

3. संबंधित विद्यालय प्रधान दिनांक 18.11.2022 तक की अवधि में छात्र / छात्रा के द्वारा Dummy Admit Card में प्रतिवेदित त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे ।

 4. Dummy Admit Card में छात्र / छात्रा का रौल नम्बर , परीक्षा केन्द्र कोड / नाम , विषय कोड तथा परीक्षा कार्यक्रम अंकित नहीं किया गया है । मूल प्रवेश पत्र में इसे जारी किया जाएगा ।

 5. माध्यमिक परीक्षा सत्र 2022-2023 में नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र / छात्राओं के परीक्षा का विषय उनके पंजीयन कार्ड के आधार पर ही अंकित किया गया है ।

 6. इसी प्रकार पूर्व के सत्रों में पंजीकृत प्राप्त वैसे पूर्ववर्ती छात्र / छात्रा जो अभी तक माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है अथवा पंजीयन / अनुमति लेने के उपरान्त किसी कारणवश परीक्षा आवेदन नहीं भर पाये या परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाये , उनके परीक्षा का विषय भी पंजीयन कार्ड के आधार पर ही अंकित किया गया है ।

 7. बेटरमेन्ट कोटि के छात्र / छात्राओं के परीक्षा का विषय वही अंकित किया गया है जिन विषयों में परीक्षा वर्ष 2022 में वे उत्तीर्ण हुए हैं । 

8. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा , 2023 के लिए कंपार्टमेंटल कोटि के अंतर्गत छात्र / छात्राओं का विषय पूर्व के अनुत्तीर्ण विषय / विषयों को ही अंकित किया गया है । 9. दृष्टिबाधित ( Visually Impaired ) छात्र / छात्रा को प्रावधानानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित होना है । इसलिये यदि किसी छात्र / छात्रा के दिव्यांग कोटि त्रुटिपूर्ण चयन हो जाने के कारण दृष्टिबाधित छात्र के Dummy Admit Card में गणित एवं विज्ञान अथवा सामान्य छात्र के Dummy Admit Card में गृह विज्ञान एवं संगीत अंकित है , तो दिव्यांग कोटि सुधार करते हुए विषय को भी सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाइन उस छात्र / छात्रा का दिव्यांग कोटि एवं विषय सुधार किया जा सके । 10. यह Dummy Admit Card है , जिसके आधार पर परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी । नोट : -जिन छात्र / छात्राओं का पंजीयन / परीक्षा आवेदन के मद में शुल्क की राशि अभी तक जमा नहीं हुआ है , उनका मूल प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा ।

Direct Download Dummy एडमिट कार्ड (    क्लिक कीजिए       )

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR