Jan 8, 2023

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए छात्र / छात्राओं का प्रवेश पत्र ( Admit Card ) समिति की वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना  

 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए छात्र / छात्राओं का प्रवेश पत्र ( Admit Card ) समिति की वेबसाईट पर जारी किये जाने  के संबंध में

 आवश्यक सूचना एतद द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान , वार्षिक माध्यमिक | 

1 परीक्षा , 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र / छात्रा , उनके अभिभावक , सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( माध्यमिक शिक्षा एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी , बिहार को सूचित किया जाता है । कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा ( दिनांक 19.01.2023 से 21.01.2023 तक ) एवं सैद्धान्तिक परीक्षा ( दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक ) में सम्मिलित होने के लिए छात्र / छात्राओं का प्रवेश पत्र ( Admit Card ) समिति की वेबसाईट

 http://secondary.biharboardonline.com

 पर दिनांक 08.01.2023 से अपलोड रहेगा । 

2. माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉग - इन करने के उपरांत दिनांक 08.01.2023 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर एवं महर के साथ हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालयों में आयोजित होने वाली इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा ( दिनांक 19.01.2023 से | 21.01.2023 तक ) एवं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सैद्धान्तिक परीक्षा ( 14.02.2023 से 22.02 2023 तक ) के आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो । डाउनलोड एवं वितरित किये गए प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरणी पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे ।

 3. विद्यालय प्रधान पूर्णतः आश्वस्त हो लगे कि विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उन्हें प्राप्त करा दिया गया है और किसी भी छात्र छात्रा की प्रवेश पत्र प्राप्त कराना अब शेष नहीं रह गया है ताकि किसी भी छात्र छात्रा को इन्टरनल एससमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी समस्या का सामना न करना पड़े ।

4. यह प्रवेश पत्र उत्प्रेषण ( Sent - up ) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण वैध छात्र / छात्राओं | के लिए ही मान्य होगा । उत्प्रेषण ( Sent - up ) / जाँच परीक्षा में गैर - उत्प्रेषित ( Non Sent | up ) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा / विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा , 2023 में कदापि सम्मिलित नहीं होगे ।

 5 मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण ( Sent - up ) / जाँच परीक्षा में गैर - उत्प्रेषित ( Non Sent - up ) / अनुती / अनुपस्थित है , उनका प्रवेश पत्र ( Admit Card ) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा । इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी विद्यालय के प्रधान द्वारा किसी भी गैर - उत्प्रेषित ( Non Sent - up ) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा का | प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है , तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे । 5. अंकनीय है कि जिन छात्र छात्रा का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने हेतु 



6 . | विद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाईन पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरा गया है , लेकिन उन छात्र / छात्रा का ऑनलाइन पंजीयन परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद में निर्धारित शुल्क विद्यालय के प्रधान द्वारा जमा नहीं किया गया है या कम शुल्क जमा किया गया है तो पैसे छात्र छात्रा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा रहा है । इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए संबंधित विद्यालय प्रधान जिम्मेवार होंगे । वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद में शुल्क जमा नहीं है और उन विद्यार्थी का यदि बकाया शुल्क विद्यालय के प्रधान द्वारा दिनांक 15.01 2023 तक जमा कर दिया जाता है तो उनका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा । शुल्क जमा करने हेतु समिति का पोर्टल बुला हुआ है । वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र / छात्रा एवं उनके अभिभावकको सूचित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र ( प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त ) प्राप्त कर लेंगे तथा इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 19.01.2023 से 21.01.2023 तक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र के अनुसार सम्मिलित होंगे । साथ ही कंडिका -5 के आलोक में वार्षिक | माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले पैसे छात्र छात्रा एवं अभिभावक जिनके द्वारा किसी कारण अभी तक अपने विद्यालय में पंजीयन अथवा परीक्षा शुल्क की राशि जमा नहीं किये गए हैं , वे अनिवार्य रूप से बकाया पंजीयन अथवा परीक्षा शुल्क की राशि विद्यालय प्रधान को हस्तगत करांना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालय प्रधान द्वारा उक्त निर्धारित तिथि ( दिनांक 15.01.2023 ) चक बकाया पंजीयन / परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा किया जा सके । छात्राओं का 

7. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने हेतु विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन भरे गये पंजीयन परीक्षा आवेदन एवं सभी छात्र | डमी प्रवेश पत्र जारी करने के बाद छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परिलक्षित त्रुटियों के ऑनलाईन संशोधन हेतु समिति द्वारा विभिन्न विज्ञप्तिा के माध्यम से कई बार अवसर प्रदान किया गया था । तदनुसार ही समिति द्वारा सभी छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र निर्मत किया गया है । सभी छात्र छात्राओं के निर्मत प्रवेश पत्र के अनुसार ही इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा का संचालन एवं उनमें छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा । किसी भी विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक | द्वारा छात्र / छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और ना ही प्रवेश पत्र में किसी प्रकार का संशोधन किया जाएमा अथवा किसी संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाएगी । यदि विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी छात्र / छात्राओं के निर्गत प्रवेश पत्र में संशोधन किया जाता है अथवा संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाती है तथा प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की | परीक्षा ली जाती है , तो वैसे विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबन हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा की जाएगी । 

8. दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को लेखक ( Writer ) की | जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई सामाजिक न्याय और सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्र- FNo . 16-110 / 2003 - DDIII दिनांक - 28-02-2013 एवं पत्रांक FNo . 29-06 / 2019 - DDI . | दिनांक- 10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों जो स्वयं से लिखाने में असमर्थ है , उन्हें अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा । इसके अतिरिक्त यह भी | प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यार्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं । श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा । 

9 छात्र / छात्रा को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया / व्यवस्था के दरम्यान सोशल डिस्टेन्सिग का कठोरतापूर्वक पालन करते हुए सभी संबंधितों के द्वारा भारत का उपयोग के SOP किया जाना अनिवार्य रूप से अपेक्षित होगा । साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में कोविड -19 ( Standard Operating Procedure ) तथा कोविट अनुकूल व्यवहार का भी पूरा ध्यान रखा जाय । 

10. ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं पंजीयन / परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं0-0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E - mail ID bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर किसी समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है ।

Admit Card Download Direct Link क्लिक फॉर यू हेयर

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR