Jan 27, 2021

Which Starting Jan Gan Man National Song

 जानें ‘जन गण मन’ भारत का राष्ट्रगान कब और क्यों बना



✅रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बंगाली भाषा में लिखा था. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा द्वारा ‘जन गण मन’ के हिन्दी संस्करण को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया. यह हमारे देश के इतिहास और परंपरा को दर्शाता है. इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि सर्वप्रथम राष्ट्रगान कब गाया गया था और इसको गाने के पीछे क्या कारण था.



✅भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ है. क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रगान क्या होता है? ये एक ऐसा गाना होता जो किसी भी देश के इतिहास और परंपरा को दर्शाता है. ये देश को एक अलग पहचान के साथ सभी देशवासियों को एकजुट भी करता है. हम आपको बता दें कि जब तक सरकार उस गाने को स्वीकार कर बतौर अधिनियम पारित नहीं करती, तब तक वह गाना राष्ट्रगान के रूप में पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा द्वारा‘जन गण मन’ के हिन्दी संस्करण को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था.


✅‘जन गण मन’ राष्ट्रगान को रविन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली भाषा में लिखा था. राष्ट्रगान के गायन की अवधि 52 सेकेण्ड है, परन्तु कुछ अवसरों पर इसको संक्षिप्त में भी गाया जाता है, जिसमें केवल 20 सेकेण्ड ही लगते हैं क्योंकि उस समय राष्ट्रगान की पहली और अंतिम पंक्तियों को ही गाया जाता है.

गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर देश के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में एवं अब तो सिनेमाघरों में भी फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है. आइये इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि सर्वप्रथम राष्ट्रगान कब गाया गया था और इसको गाने के पीछे क्या कारण था.


☑️‘जन गण मन’ कब गाया गया था



✅क्या आप जानते है कि सन 1911 तक भारत की राजधानी बंगाल हुआ करती थी. 1905 में जब बंगाल विभाजन हुआ तो आम जनता एवं आंदोलनकारी बंग-भंग आंदोलन का विरोध करने लगे, तब अंग्रेजो ने कलकत्ता के बदले दिल्ली को भारत की राजधानी बनाया. धीरे-धीरे भारतीयों के दिलों में स्वतंत्रता की भावना जागृत होने लगी थी और तभी कलकत्ता के एक कोने में एक गीत "जन गण मन अधिनायक जय हे" का जन्म हुआ जिसे तत्कालीन कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने बंगाली में एक कविता के रूप में लिखा था.



✅इस गीत को पहली बार 27 दिसंबर, 1911 को कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन गाया गया था. टैगोर की भतीजी, सरला देवी चौधरानी ने कुछ स्कूली छात्रों के साथ इस गीत को अपनी आवाज़ दी थी और कांग्रेस अध्यक्ष बिशन नारायण दर, भूपेन्द्र नाथ बोस, अम्बिका चरण मजूमदार जैसे अन्य नेताओं के सामने गाया था.


☑️‘जन गण मन’ राष्ट्रगान बनाने के पीछे क्या कारण था?


✅जब 1911 में कलकत्ता से दिल्ली को राजधानी के रूप में स्थानांतरित किया गया तब दिल्ली दरबार का आयोजन हुआ था, जिसमें इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम को आमंत्रित किया गया था. ऐसा कहा जाता है कि रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनके स्वागत में एक गीत लिखने को कहा गया था. उस समय टैगोर परिवार के कई लोग ईस्ट इंडिया कंपनी में काम किया करते थे. इसलिए रवीन्द्रनाथ टैगोर से जब गीत लिखने को कहा तो उन्होंने बंगाली भाषा में‘जन गण मन’को एक कविता के रूप में लिखा था.


राष्ट्रगान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

☑️- आज हम राष्ट्रगान को जिस लय में गाते हैं, उसे आंध्र प्रदेश के एक छोटे-से जिले मदनपिल्लै में संगीतबद्ध किया गया था.


✅- मशहूर कवि जेम्स कज़िन की पत्नी मारग्रेट जो कि बेसेंट थियोसोफिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य थीं, ने अंग्रेजी में इसका अनुवाद किया था.


☑️- राष्ट्रगान का संस्कृतनिष्ठ बांग्ला से हिंदी में अनुवाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने करवाया था. कैप्टन आबिद अली ने इसका हिन्दी में अनुवाद किया था और कैप्टन राम सिंह ने इसे संगीतबद्ध किया था.


✅- क्या आप जानते है कि 1911 में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने पांच पदों वाली एक कविता की रचना की थी और उसी कविता के पहले पद को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था.


☑️- कानूनी तौर पर किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रगान गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है.


☑️- Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 की धारा-3 के तहत राष्ट्रगान के नियमों का पालन नहीं करने पर और इसका अपमान करने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.


✅- ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो कि बांग्लादेश का राष्ट्रगान है, रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ही लिखा था और दुनिया के पहले ऐसे कवी बने जिन्होंने दो देशों का राष्ट्रगान लिखा.


✅- ‘हेत विलहेलमस’ दुनिया का सबसे पुराना डच का राष्ट्रगान है, जिसे 1574 में लिखा गया था.


✅उपरोक्त लेख से ज्ञात होता है कि भारत का राष्ट्रगान रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था और 1911 में इसे पहली बार कलकत्ता में कांग्रेस के वार्षिक सम्मेलन में गाया गया था.


Know when and why 'Jana Gana Mana' became the national anthem of India





Arvindranath Tagore wrote the national anthem of India ‘Jana Gana Mana’ in Bengali language. On 24 January 1950, the Hindi version of 'Jana Gana Mana' was adopted as the national anthem by the Constituent Assembly. It reflects the history and tradition of our country. Through this article you will know when the first national anthem was sung and what was the reason behind it.






The national anthem of India is 'Jana Gana Mana'. Do you know what is the national anthem? It would be a song that reflects the history and tradition of any country. It also unites all the people of the country with a distinct identity. Let us tell you that until the government accepts that song and does not pass an act, that song cannot be applied in the entire country as a national anthem. On January 24, 1950, the Hindi version of ‘Janjan Gana Mana’ was adopted by the Constituent Assembly as the national anthem.




The national anthem was written in Bengali by Rabindranath Tagore. The duration of the singing of the national anthem is 52 seconds, but on some occasions it is also sung briefly, which takes only 20 seconds as only the first and last lines of the national anthem are sung at that time.


On the occasion of Republic Day and Independence Day, the national anthem is played in all schools, colleges, government offices and now even in theaters. Come, through this article you will know when the first national anthem was sung and what was the reason behind singing it.




When was ☑️‘jan gana mana ’sung?






Do you know that till 1911, the capital of India used to be Bengal. When Bengal was partitioned in 1905, the general public and the agitators started opposing the Bang-Bhang movement, then the British made Delhi the capital of India instead of Calcutta. Gradually, the feeling of freedom began to awaken in the hearts of Indians and then a song "Jana Gana Mana Adhinayak Jai Hay" was born in a corner of Calcutta which was written by the then poet Rabindranath Tagore as a poem in Bengali.






This song was first sung on the second day of the annual conference of the Indian National Congress in Calcutta on 27 December 1911. Tagore's niece, Sarala Devi Chaudharani, along with some school students lent her voice to the song and sang in front of other leaders like Congress President Bishan Narayan Dar, Bhupendra Nath Bose, Ambika Charan Mazumdar.




What was the reason behind creating the national anthem?




When Delhi was moved from Calcutta as the capital in 1911, the Delhi Durbar was organized, in which King George V of England was invited. It is said that Rabindranath Tagore was asked to write a song to welcome him. At that time many people of Tagore family used to work in East India Company. So when Rabindranath Tagore was asked to write the song, he wrote ‘Jajan Gana Mana’ in Bengali as a poem.




Some important facts about the national anthem


- The rhythm in which we sing the national anthem today, was composed in Madanpillai, a small district of Andhra Pradesh.




Answer: Margaret, wife of the famous poet James Cousin, who was the principal of Besant Theosophical College, translated it into English.




Answer: Netaji Subhash Chandra Bose got the national anthem translated from Sanskrit Bengali to Hindi. It was translated into Hindi by Captain Abid Ali and it was composed by Captain Ram Singh.




- Do you know that in 1911 Rabindranath Tagore composed a five-verse poem and the first verse of that poem was adopted as the national anthem.




Answer: Legally, no person can be forced to sing the national anthem.




 Under Section 3 of Prevention of Insults to National Honor Act, 1971, strict action is taken for not following the rules of the national anthem and insulting it.



- 'Amar Sonar Bangla', which is the national anthem of Bangladesh, was written by Rabindranath Tagore and became the first poet in the world who wrote the national anthem of two countries.




Answer: 'Het Wilhelmus' is the oldest Dutch national anthem in the world, written in 1574.




It is known from the above article that the national anthem of India was written by Rabindranath Tagore and in 1911 it was first sung at the annual Congress Conference in Calcutta.

No comments:

Post a Comment

IQBAL SUCCESS CLASSES CENTRE GIDHAUR JAMUI BIHAR